बिहार के बांका में आयोजित मंदार महोत्सव के मंच पर बीते कल खूब हंगामा हुआ.बता दें कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौर के कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने हंगामा किया.
इतना ही वहां रखी 100 से भी अधिक कुर्सियों को तोड़ डाला. कार्यक्रम में जिलाअधिकारी समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.
महोत्सव में तैनात पुलिस बल और अधिकारियों ने काफी मश्क्कत के बाद हालात पर काबू पाया.
पदाधिकारी के ठुमके लगाने से शुरू हुआ बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक एक पदाधिकारी के मंच पर चढ़कर गायिका के साथ डांस करने के बाद ही दर्शक बेकाबू हो गए.
दरअसल, कार्यकर्म के दौरान ही जब डीएम, एसपी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी जब निकल गए तब अंतिम समय में एक पदाधिकारी भी मंच पर चढ़ा गए और विनोद राठौड़ एवं महिला गयिका बीच में जाकर ठुमके लगाने लगे.
इसी बीच दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया और दर्शक उत्तेजित हो गए, बेकाबू हुए दर्शक दीर्घा में ही नाच के साथ हंगामा करने लगे. और इस दौरान दर्शक दीर्घा के 100 से अधिक कुर्सियों को तोड़ डाला. इस दौरान कुछ देर के लिए भगदड़ भी मच गई थी.