भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह तीसरी शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल एक ऑडियो के आधार पर यह दावा किया जा रहा है.
वायरल ऑडियो में कथित तौर पर पवन सिंह की मौजूदा पत्नी ज्योति सिंह की आवाज है.
वायरल ऑडियो में कथित तौर पर ज्योति सिंह सामने वाले व्यक्ति को अंकल कहकर संबोधित करते हुए कह रही हैं कि पवन सिंह ने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी. हमारी तो दुनिया ही उजड़ गयी. आखिर पवन सिंह हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?
इस वायरल ऑडियो के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह जनवरी 2025 में तीसरी शादी करने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि पवन सिंह ने पहली शादी नीलम सिंह से की थी. 2014 में शादी के 3 महीने बाद ही नीलम सिंह ने मुंबई स्थित आवास में सुसाइड कर लिया था.
वर्ष 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ शादी की. हालांकि, यह रिश्ता भी हमेशा विवादों में ही रहा है.
ज्योति सिंह बता रही महिला ने ये आरोप लगाये
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कथित तौर पर ज्योति सिंह से सामने वाला शख्स कहता है कि पवन सिंह अपनी बीवी और बच्चों के लिए लालायित हैं.
इस पर खुद को ज्योति सिंह बता रही महिला कहती हैं कि यदि बीवी बच्चों के लिए लालायित हैं तो उनको साथ क्यों नहीं ले जाते? क्यों तलाक लेना चाहते हैं?
महिला कहती है कि यदि आपकी पवन से बात होती है तो उनसे पूछिए कि क्यों बीवी-बच्चों को नहीं ले जाते? क्यों ढंग से नहीं रहते?
महिला कहती है कि न तो मेरे साथ पति है. न ही ससुराल का सहारा है. ना कोई घर-परिवार है.
आप ही सोचिए कि मेरा क्या होगा? महिला कहती है कि अभी भी वक्त है.
पवन सब सही कर सकते हैं. महिला दावा करती है कि पवन सिंह के परिवार से उनको पता चला है कि जनवरी में उनकी शादी है.
खुद को ज्योति सिंह बता रही महिला कहती है कि मैंने कभी मीडिया में कोई बयान नहीं दिया?
कुछ भी नहीं किया लेकिन मेरी तो दुनिया ही उजड़ गयी.
पवन सिंह सबसे कामयाब और विवादित भी हैं
गौरतलब है कि पवन सिंह भोजपुरी सिने जगत के सबसे कामयाब और विवादित कलाकार हैं.
पवन सिंह की पहली पत्नी का सुसाइड और फिर अभिनेत्री अक्षरा सिंह से अफेयर और झगड़ा खूब सुर्खियों में रहा.
हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने भी एक बार कहा था कि अक्षरा पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं.
जब शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पवन सिंह से अक्षरा सिंह के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.
हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि वे अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते में थे.
हालांकि ये बीती बातें हैं.
पवन सिंह लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं
बता दें कि पवन सिंह ने इस लोकसभा चुनाव में राजनीति में भी एंट्री ली.
भारतीय जनता पार्टी ने उनको पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था.
तब कांग्रेस ने उनके गानों की लिस्ट निकालकर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया. नाटकीय ढंग से खुद पवन सिंह ने ही ट्वीट किया कि वे आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
बाद में उन्होंने काराकाट सीट से चुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहे.
इंडस्ट्री में पवन सिंह बनाम खेसारी लाल यादव का झगड़़ा भी खूब सुर्खियों में रहता है.