Jharkhand Weather Forecast

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के इन 22 जिलों में अगले 2 दिन में होगी बारिश, बढ़ेगी ठिठुरन

|

Share:


Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 8 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.

रांची मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 8 और 9 दिसंबर को राजधानी रांची सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

इस दौरान हवाएं भी चलेगी. कोहरा औऱ धुंध भी छाया रहेगा.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 8 दिसंबर को 11 तो वहीं 9 दिसंबर को 21 जिलों में बारिश होगी.

केवल झारखंड के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में ही बारिश की संभावना नहीं है. इस बीच अगले 24 घंटे में राज्य के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है.

किस शहर में गिरा सर्वाधिक तापमान
गौरतलब है कि राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक गिरा है. जमशेदपुर में 13.8, चाईबासा में 13.2, बोकारो में 10.6 और डाल्टनगंज में 11.9 डिग्री तक पारा गिरा है. गढ़वा में सबसे ज्यादा 9.5 डिग्री तक तापमान गिरा है.

किस तिथि को कौन से जिले में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर को गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश होगी.

माने, पलामू, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान के अधिकांश जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है.

वहीं 9 दिसंबर को रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, चतरा, हजारीबाग, लोहरदगा, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह, दुमका, कोडरम, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा में बारिश होगी.

Tags:

Latest Updates