पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रमुख ट्रेनों के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब नए मार्ग से चलेगी.यह ट्रेन अप्रैल में 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 तारीख और 2 मई को छपरा से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी.नए मार्ग के अनुसार, ट्रेन छपरा से सीवान, भटनी, औड़िहार होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. फिर बनारस, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल के रास्ते मथुरा जाएगी.
जनसंपर्क अधिकारी ने क्या बताया
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह बदलाव ग्रीष्मकालीन यात्राओं के दौरान भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिए किया गया है. दूसरा बड़ा बदलाव सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ ट्रेन में किया गया है.यह ट्रेन (05577/05578) 11 अप्रैल से 14 मई तक सहरसा से गुरुवार और शनिवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। वापसी में 13 अप्रैल से 16 मई तक आनंद विहार टर्मिनल से शनिवार और सोमवार को छोड़कर चलाई जाएगी। इस विशेष सेवा में कुल 25 फेरे निर्धारित किए गए हैं.
रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले समय और मार्ग की पुष्टि करने की सलाह दी है.यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.