बिहार के नवादा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां वारिसअलीगंज थाने में एक युवक अचानक घुसकर थानेदारी की कुर्सी पर बैठ गया.
इतना ही नहीं उसे जब मना उठने के लिए कहा गया तो वह दारोग से ही मारमीट करने लगा. उसे बचाने आए सिपाही से भी मारमीट कर दी. जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए. हालांकि बाद में उसे पुलिस ने दबोच लिया और जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि शख़्स मानसिक रूप से बीमार है. आरोपी का नाम पंकज कुमार है.
वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित थाना पहुंचा और थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया. मना करने पर पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा.
इस बीच प्रशिक्षु दारोग ने युवक को अन्य कुर्सी पर बैठने को कहा. इसके बाद वह थाना परिसर में पेड़ की टहनी से उन पर प्रहार करने लगा. बीच बचाव के दौरान सिपाही अनुज कुमार से भी मारमीट की.
हालांकि थाना के पुलिस बल को लगाकर उसे पकड़वाया गया. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं परिजनों को कहना है कि पंकज मानसिक रूप से बीमार है.