TFP/DESK : बिहार से एक और अजीबो –गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक को रिटायरमेंट के अगले दिन विशिष्ट शिक्षक के पद में जॉइनिंग मिल गई. ये मामला बिहार के अररिया जिले का है.
दरअसल, जिस दिन शारीरिक शिक्षक को रिटायर होना था उसके ठीक अगले दिन उसने विशिष्ट शिक्षक के रुप में योगदान ले लिया. शिक्षक का नाम मोहम्मद जलालुद्दीन है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2006 में मो. जलालुद्दीन की शारीरिक शिक्षक के रुप में बहाली हुई थी. इनकी जन्म तारीख 1 जनवरी 1965 है.
नियम के तहत वे 31 दिसंबर 2024 को ही रिटायर हो गए थे लेकिन उसके ठीक अगले दिन 1 जनवरी 2025 को विशिष्ट शिक्षक के रुप में योगदान ले लिया. जब मामला सामने आया तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
वहीं अब आनन – फानन में स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने सोमवार को मो. जलालुद्दीन के योगदान को अस्वीकृत करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण पूछा है.
डीपीओ ने पूछा है कि 31 दिसंबरर को रिटायर हो चुके शिक्षक का किस परिस्थिति में योगदान लिया गया. साथ ही कहा गया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.