आपकी थाली की मिठास पड़ जाएगी फीकी, चीनी के दाम में जल्द होगी बढ़ोत्तरी!

|

Share:


अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं और मीठा खाना आपको बहुत पसंद है तो आपके लिए बड़ी खबर है. आपकी थाली की मिठास अब महंगी होने वाली है. सरकार ने अगर किसानों और चीनी संगठनों की बात मानी तो जल्‍द ही मीठा खाना महंगा हो जाएगा. इसकी वजह है चीनी का न्‍यूनतम बिक्री मूल्‍य (एमएसपी) बढ़ाया जाना, जिसकी मांग लंबे से की जा रही है. किसानों और चीनी संगठनों ने इसका एमएसपी बढ़ाने की मांग की है, जो साल 2019 के बाद से ही नहीं बढ़ाया गया है. अगर सरकार एमएसपी में बढ़ोतरी करती है तो खुदरा बाजार में भी चीनी के रेट निश्चित तौर पर बढ़ जाएंगे.

चीनी का एमएसपी बढ़ाने जाने का मतलब होगा कि इसे तय कीमत से कम दाम पर खरीदा नहीं जा सकेगा. जब चीनी का आधार मूल्‍य यानी एमएसपी ही करीब 11 रुपये बढ़ जाएगा तो निश्चित रूप से खुदरा बाजार में भी चीनी की कीमत बढ़ेगी और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होगा.

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि सरकार जल्द ही चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने पर फैसला लेगी. अभी चीनी का एमएसपी 31 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बना हुआ है. यह दर फरवरी, 2019 में निर्धारित की गई थी. इसके बाद से चीनी के एमएसपी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि, उद्योग निकाय बढ़ती उत्पादन लागत और चीनी मिलों के समक्ष आ रहे आर्थिक दबाव के कारण लगातार दरों में बढ़ोतरी की मांग करते रहे हैं.

 

Tags:

Latest Updates