पानी-पानी हुआ स्कूल परिसर, छत पर बिताई पूरी रात, रेस्क्यू कर 162 छात्रों को निकाला गया बाहर

,

|

Share:


झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है.  लगातार कई जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. इसी बीच जमशेदपुर के एक सरकारी स्कूल की तस्वीर वायरल हो रही है जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

मालूम हो कि भारी बारिश के वजह से कई जिलों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिली सड़के नदियों में तब्दील हो गई. वहीं पूर्वी सिंहभूम  में भी भारी बारिश के कारण ऐसा ही दृश्य देखने को मिला.

जहां लगातार हो रही बारिश के कारण एक आवासीय स्कूल चारों तरफ से पानी से भर गया. जिसके कारण स्कूल मे 162 बच्चे फंस गये. हालांकि स्कूल में फंसे 162 छात्रों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है.

कहां का है मामला?

जानकारी के अनुसार, यह मामला पूर्वी सिंहभूम के कोतवाली थाना का है. जहां बीते शनिवार रात को हल्दीपोखर- कोवाली रोड पर स्थित पंडरसोली में एक स्कूल है. लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल चारों ओर से पानी से घिर गया. पानी से घिर जाने के वजह से स्कूल में बच्चे फंस गए. जब पूरा स्कूल डूब गया तो विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्कूल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. तो प्रशासन ने बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी बच्चों को बारी- बारी से बाहर निकाल लिया गया.

छत पर बच्चों  ने बिताई पूरी रात

इस घटना की जानकारी देते हुए एससपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि शनिवार रात को भारी बारिश के वजह से स्कूल परिसर में पानी  भर गया. पानी भर जाने की वजह से छात्रों को ऊपर फ्लोर पर जाना पड़ा. ऊपरी फ्लोर पर रात बिताने के दौरान इसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी. गर्ग ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और दमकल की टीमें पहुंची.

अगले आदेश तक स्कूल बंद

यहां गांव वालों की मदद से एक एक कर छात्रों को बाहर निकाला गया. इस दौरान एनडीआरएफ की मदद  भी लेनी पड़ी. वहीं एसपी ने बताया कि बच्चों को नाव पर बैठाकर बाहर निकाला गया. फिलहाल एक मंजिला आवासीय विद्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया और उसमें पढ़ रहे छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है.

Tags:

Latest Updates