उत्पाद सिपाही

उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए 3-5 सितंबर तक होने वाली दौड़ प्रतियोगिता स्थगित

Share:

उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए अगले 3 दिन तक प्रस्तावित दौड़ प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 3, 4 और 5 सितंबर को राज्य के 7 केंद्रों में प्रस्तावित दौड़ प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है.

गौरतलब है कि ऐसा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर दिया गया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों की आकस्मिक मौत के मद्देनजर यह निर्देश दिया था कि अगले कुछ दिन तक प्रस्तावित दौड़ प्रतियोगिता स्थगित की जाये और नियमावली की समीक्षा होगी.

उत्पाद सिपाही भर्ती नियमावली की समीक्षा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि उत्पाद सिपाही भर्ती नियमावली की समीक्षा की जायेगी.

साथ ही भविष्य में होने वाली अन्य बहालियों को लेकर भी नियमावली में जरूरी बदलाव किये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की आकस्मिक मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच होगी.

उन्होंने कहा कि दौड़ प्रतियोगिता के दौरान जान गंवाने वाले अभ्यर्थियों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव लाया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब से दौड़ प्रतियोगिता से पहले जिन्हें भी महसूस होगा वे जरूरी हेल्थ चेकअप करा सकते हैं.

इसके लिए बकायदा प्रत्येक सेंटर में डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी.

उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में अब ये भी जरूरी होगा
सीएम हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि सभी भर्ती सेंटर पर पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, ऑक्सीजन, एंबुलेंस, फल और ओआरएस जूस की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी.

साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि पिछले 3-4 साल में सामान्य जन स्वास्थ्य में नयी समस्यायें आई हैं. इसकी भी समीक्षा होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि दौड़ प्रतियोगिता में जिस सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि के लोग हिस्सा ले रहे हैं वो अपेक्षाकृत चुस्त और स्वस्थ होते हैं.

ऐसे में उनकी ऐसे आकस्मिक मौत हैरान करने वाली है.

Tags:

Latest Updates