झारखंड के धनबाद से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल ने 80 से ज्यादा 10वीं की छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। बताया जा रहा है कि छात्राएं पेन डे मना रही थीं और एक-दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रही थीं। स्कूल की प्रिंसिपल एम देवश्री को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने पहले तो सभी छात्राओं की क्लास ली। इसके बाद उन्होंने 80 से ज्यादा छात्राओं की शर्ट उतरवा दीं। उन्होंने किसी भी छात्रा को शर्ट वापस पहनने की अनुमति नहीं दी। छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनकर घर भेज दिया गया। इस घटना से छात्राएं बहुत रोईं और स्कूल प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनी।
इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक रागिनी सिंह भी अभिभावकों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचीं। अभिभावकों और विधायक रागिनी सिंह ने डीसी माधवी मिश्रा से बात की। अभिभावकों ने बताया कि डीसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि यह घटना पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। डीसी ने कार्रवाई की बात कही है