जमीन पर टकराते ही आग का गोला बना विमान, 39 लोगों की मौत

,

|

Share:


TFP/DESK : कजाकिस्तान में एक यात्री विमान लैंडिंग से पहले क्रैश हो गया. हादसे में 39 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. इस विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे. 28 लोगों को बचाया गया जिनमें से 2 बच्चों सहित कुल 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्लेन हवा में लहराता नजर आ रहा है. प्लेन आसमान में ऊंचाई से उड़ते हुए नीचे आता है. फिर ऊपर की ओर उठता है और आखिरकार गोते लगाता हुआ जमीन से टकरा जाता है. जमीन से टकराते ही विमान में आग लग जाती है.

 

कहा जा रहा है कि विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी. यह विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था लेकिन उसे कजाख शहर के अक्ताउ से करीब 3 किमी दूर क्रैश ह गया.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था.  प्लेश क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे.  पायलट ने इमरजेंसी लैंडिग के लिए मजबूर होना पड़ा. क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइन्स का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था.

ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने क्या कहा…

वहीं कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का कहना है कि वो इस दुर्घटना की स्पेशल जांच कराएंगे. विमान क्रैश की वजह टेक्निकल प्रॉब्लम भी हो सकता है.

रूसी मीडिया का दावा पक्षियों के झुंड से टकराया विमान

रूसी मीडिया की रिपोर्ट्स की अनुसार पक्षियों के झुंड से टक्कर के कारण यह विमान क्रैश हुआ है. कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय के घटना स्थाल पर कुल 52 रेस्कूय टीम और 11 रेस्कूय इक्विपमेंट्स भेज दी है.

Tags:

Latest Updates