प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (06 अगस्त) को अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला रखी. इसोके तहत पहले चरण में देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट के दर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस योजना के तहत विकसित रेलवे स्टेशनों में वो हर सुविधा होगी जो एयरपोर्ट में होती है. इस योजना का लाभ झारखंड के भी 20 स्टेशनों को मिलेगा. इस योजना में अनुमान 24,470 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं, इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत की ओर है. ऐसे में आधुनिक तकनीक से लैस ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा रही है.
पानी को री-यूज करने की योजना
बता दें कि रेलवे में सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं. ऐसे में वहां कचरा भी काफी ज्यादा हो जाती है. ऐसे में पुनर्विकास योजना के तहत कचरे को डंप करने की बजाय इसे री-साइकल करने पर बात हो रही है. वहीं, बारिश के पानी को री-यूज करने के योजना पर भी काम किया जा रहा है.
स्टेयर्स की होगी सुविधा
पुनर्विकास योजना के तहत विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशनों में स्टेयर्स के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए भी बेहतर सुविधाएं होंगी. यात्रियों की चेकिंग स्केनर से की जाएगी. इसके अलावा कई आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
पेड़-पौधों से भरे होंगे रेलवे स्टेशन
इस योजना के तहत विकसित सभी 508 रेलवे स्टेशन हरे-भरे होंगे. रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी के साथ-साथ पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होगी. इसके अलावा पेड़-पौधे भी स्टेशन में लगाए जाएंगे. ताकि लोगों को अच्छी हवा मिल सके.
झारखंड के इन स्टेशनों को किया जाएगा विकसित
बता दें कि इस पुनर्विकास योजना के तहत झारखंड राज्य के 20 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. जिसमें इन स्टेशनों के नाम शामिल हैं.
- बोकारो स्टील सिटी
- चंद्रपुरा
- कतरासगढ़
- कुमारधुबी
- गोमो
- घाटशिला
- गढ़वा टाउन
- नगर ऊंटारी
- हजारीबाग रोड
- पारसनाथ
- कोडरमा
- लातेहार
- डाल्टनगंज
- गढ़वा रोड
- बरकाकाना
- हटिया
- पिस्का
- साहिबगंज
- राजखरसावां
- मनोहरपुर