नीरू शांति भगत

नीरू शांति भगत पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला आजसू का कार्यकर्ता निकला

|

Share:


लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने पिछले दिनों आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें आईं. वह आधिकारिक रूप से झामुमो में शामिल हो चुकी हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर नीरू शांति भगत के बारे में आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की गयी.

नीरू शांति भगत ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. अब आरोपी ने सामने आकर अपने इस कृत्य के लिए माफी मांग ली है. आरोपी का नाम लोबिन चंद्र महतो है. लोबिन ने दावा किया है कि वह आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सोशल मीडिया का काम संभालता है.

लोहरदगा सदर थाना प्रभारी को लिखा माफीनामा
लोहरदगा सदर थाना प्रभारी को लिखे माफीनामा में लोबिन चंद्र महतो ने बताया कि वो रांची जिला के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत गोझडीह का रहने वाला है. वो आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सोशल मीडिया का काम संभालता है.

उसने बताया कि कुछ दिन पहले झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत के पार्टी से इस्तीफा के बाद आर्यन कुमार झारखंडी के नाम से संचालित फेसबुक अकाउंट से अमर्यादित टिप्पणी की गयी थी.

आर्यन कुमार झारखंडी नाम के फेसबुक अकाउंट से किया था पोस्ट
लोबिन चंद्र महतो ने यह कबूल किया है कि आर्यन कुमार झारखंडी नाम का फेसबुक अकाउंट उसके अलावा अन्य 3 या 4 लोगों द्वारा संचालित किया जाता है.

अपनी गलती स्वीकार करते हुये लोबिन चंद्र महतो ने कहा है कि उसने ही वो सोशल मीडिया पोस्ट डाला था. लोबिन का कहना है कि वह अपने कृत्य के लिए काफी शर्मिंदा है. भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेगा.

दावा किया है कि नीरू शांति भगत ने भी उसे माफ कर दिया है.

दिवंगत कमल किशोर भगत की पत्नी हैं नीरू शांति भगत
गौरतलब है कि नीरू शांति भगत, लोहरदगा के पूर्व विधायक व झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी हैं. उन्होंने 2019 में आजसू पार्टी के टिकट पर लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव के हाथों हार मिली.

2024 में भी उनको रामेश्वर उरांव ने हराया. चुनाव नतीजे आने के बाद नीरू शांति भगत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

Tags:

Latest Updates