झारखंड के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सराईकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
यहां वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम मे यह बदलाव आया है. फिलहाल झारखंड को ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
उत्तरी पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. यहां 3.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा है.
इस बीच हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया है.
इस दरम्यां चाईबासा में सर्वाधिक 28 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, सबसे न्यूनतम 8.2 ड़िग्री सेल्सियस तापमान हजारीबाग में दर्ज किया गया.
घने कोहरे ने रोकी रेल और फ्लाइट्स की रफ्तार
गौरतलब है कि घने कोहरे की वजह से झारखंड में रेल और विमान सेवा पर असर हुआ है.
सोमवार को हटिया और रांची आने वाली 8 ट्रेनें विलंब से पहुंची. 4 विमान भी प्रभावित हुए.
रांची स्टेशन आने वाली दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची. धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस भी करीब 40 मिनट की देरी से पहुंची. भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 3 घंटे की देरी से आई. पटना-इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस तो 4 घंटे की देरी से हटिया पहुंची.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भुवनेश्वर और कोलकाता की फ्लाइट करीब 3 घंटे की देरी से उड़ी. अन्य विमान सेवाओं पर भी बुरा असर हुआ.