झारखंड में एक बार फिर से ठंड वापस लौट आया है. राज्य में आधे से अधिक जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच चला गया है.
पूरे राज्य में औसत मिनिमम तापमान 8 डिग्री से 10 डिग्री के आसपास है.
वहीं बीते 24 घंटे में सबसे ठंडा जिला गुमला रहा. यहां का मिनिमम टेंपरेचर 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि सबसे गर्म जिला सरायकेला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लगभग हर जिले में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है। बादल और कोहरे की वजह से ठंड का असर रहने वाला है.
मिनिमम टेंपरेचर में कमी होने और इस दौरान ठंडी हवा चलने की वजह से ठंड अपने चरम पर रह सकता है.
इन जिलों का तापमान पहुंचा 10 डिग्री से नीचे
जिन जिलों से 10 डिग्री से नीचे तापमान पहुंचा है वो है देवघर, धनबाद, दुमका,गिरिडीह,गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, कोडरमा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो,रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला,पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम और सिमडेगा शामिल है.