अभिषेक स्वर्णकार

सेना का जवान निकला नगड़ी डबल मर्डर का मास्टरमाईंड! जमीन विवाद में कर दी हत्या; 6 आरोपी धराए

|

Share:


रांची के नगड़ी में 4 फरवरी को हुए डबल मर्डर केस का खुलासा कर लिया गया है.

दरअसल, बीते मंगलवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय बुधराम मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस केस में अब तक सेना के जवान सहित 6 आरोपियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आरंभिक जानकारी के मुताबिक पैसों के लेन-देन और जमीन विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

बुधराम और मनोज को सेना के जवान ने गोली मारी थी. इस वारदात में संलिप्त कुछ और लोगों की तलाश रांची पुलिस कर रही है. जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा.

जमीन विवाद में हुआ हत्याकांड
इस वारदात की वजह को लेकर 2 थ्योरी सामने आई है.

पहली थ्योरी यह है कि आरोपी गांव की कोई जमीन बेचना चाहते थे. इसके लिए पार्टी से डील भी तय हो गयी थी. पैसों का लेन-देन हो चुका था लेकिन बुधराम मुंडा इसमें अड़चन डाल रहा था. आरोपी इस बात से नाराज थे और इसलिए उन्होंने बुधराम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. मंगलवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस से लौटते समय बुधराम को गोली मार दी.

मनोज को मारने का प्लान नहीं था लेकिन उसने आरोपियो को पहचान लिया था तो उसे भी मार दिया.

दूसरी थ्योरी यह है कि मनोज और बुधराम सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे. वे दोनों गांव की जमीन बाहरियों को बेचने का विरोध करते थे. इससे क्षुब्ध गांव के कुछ लोगों ने उनकी हत्या की साजिश रची और मंगलवार को इसे अंजाम दिया.

पुलिस का कहना है कि संभवत आरोपी लंबे समय से दोनों की रेकी कर रहे थे.

 

 

Tags:

Latest Updates