बिहार के इस गांव में क्रब में दफन शव का सिर हुआ गायब!

,

|

Share:


बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां सन्हौला प्रखंड के कब्रिस्तान में क्रब से शव का सिर कटाकर ले जाने का मामला सामने आया है.

प्रखंड के अफसरनगर गांव में मौजूद क्रब खोदे हुए पाए गए. लोगों ने जब पास जाकर देखा तो क्रब के अंदर गाड़े हुए शव के सिर ही गायब है. जिसके बाद लोगों की भीड़ी उमड़नी शुरू हो गई. और ये खबरे पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई.

वहीं लोगों का दावा है कि लाशों के सिर काटे जाने की ये पांचवी घटना है.  इस कब्रिस्तान से अब पांच लाशों के सिर गायब किए गए हैं. हालांकि इस घटना को कौन अंजाम दे रहा है ये अब तक पता नहीं चल सका है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है लेकिन पुलिस यहां आकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती है.

 

Tags:

Latest Updates