झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का भंड़ाफोड़ हुआ है. रांची पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
हिरासत में लिए गए पांचों लोगों की पहचान मेन रोड अली रेसीडेंसी निवासी सज्जाव उर्फ मुन्ना, स्टेशन रोड के कैप्टन सिंह सलूजा जमशेदपुर के आर्यन सरकार, हल्दी पोखर के चंदन लाल और कडरू निवासी सूर्य प्रभात के रुप में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित पूछताछ करने के बाद साक्ष्य के आभाव के चलते सभी को कोतवाली थाने से ही छोड़ दिया गया.
पुलिस ने प्रेस रिलीज कर क्या बताया
इसे लेकर रांची पुलिस ने अपनी ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि राज्य के वरीय अधिकारियों की ट्रांसफर – पोस्टिंग और ठेका मैनेज करने का आश्वासन देकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सज्जाद उर्फ मुन्ना और कैप्टन नाम के व्यव्क्ति को थाना बुलाकर पूछताछ की.
आगे बताया कि जांच में पता चला कि गिरोह में दोनों के अलाव आर्यन, चंदन और सूर्य भी शामिल है. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस को पूछताछ के बाद जांच में पता चला कि राज्य के कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी औऱ पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण का आश्वासन हिरासत में लिए गए लोगों द्वारा दिया गया है.
हालांकि पुलिस पीड़ित लोगों की पहचान कर रही है. पहचान कर लेनें के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर दर्जन भर से भी अधिक लोगों से पैसा वसूली की गई है.