पलामू में 11 वीं छात्रा ने एसपी को कॉल कर कहा हैलो एसपी मैम मुझे शादी नहीं करनी मुझे जज बनना है.
लेकिन परिवारवाले पढ़ना नहीं चाहते और मेरी शादी कराना चाहते है. कॉल करने वाली बच्ची न रोते हुए एसपी से कहा कि वह अपने भाई के नंबर से कॉल की है.
फिर क्या बच्ची की गुहार सुनकर पलामू एसपी ने बच्ची को भरोसा दिलाया और तुरंत मेदिनीनगर टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला को लड़की से संपर्क करने को कहा और पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी.
जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम बच्ची के घर पहुंची और परिवारवालों को समझाया बुझाया. पुलिस के समझाने बुझाने पर परिवार वाले मान गए.
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन बच्ची की पूरी शिक्षा का जिम्मा अपने सर ले लिया है. पूरा मालमा पलामू के मनातू के चक गांव का है. वहीं अब इस खबर की खूब चर्चा हो रही है.