दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा आज, दोपहर 2 बजे निर्वाचन आयोग का प्रेस कांफ्रेंस

|

Share:


दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा आज संभव है.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी है कि आज चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जायेगा. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है.

सियासी दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने तो प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान किया है. बीजेपी ने भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में है. मुख्यमंत्री आतिशी हैं.

2020 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 63 सीटों पर जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बने थे.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपये देने की योजना लॉन्च की है. साथ ही वादा किया है कि चुनाव बाद 2100 रुपये दिए जायेंगे.

कांग्रेस ने भी प्यारी दीदी योजना का वादा किया है जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा है.

 

Tags:

Latest Updates