नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानिए अब क्या होगा?

|

Share:


भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 28 मई यानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के दिन किया जाएगा. लेकिन उद्घाटन से पहले ही ये पूरा मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. पहले ही 19 विपक्षी दलों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम के सामूहिक बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि इस नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री से नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग की जा रही है. वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर  की गई है.

SC के वकील ने डाली याचिका

बता दें कि इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया है. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने आज (25 मई) को कोर्ट में याचिका डाली, जिसमें कहा गया है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भी राष्ट्रपति से कराना चाहिए.

इन पार्टियों ने किया है उद्घाटन समारोह  का बहिष्कार

कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस
द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (DMK)
जनता दल (U)
आम आदमी पार्टी (AAP)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
समाजवादी पार्टी
राष्ट्रीय जनता दल
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
झारखंड मुक्ति मोर्चा
नेशनल कांफ्रेंस
केरल कांग्रेस (मणि)
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके)
मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके)
राष्ट्रीय लोकदल

 

Tags:

Latest Updates