बांग्लादेश

बांग्लादेश की मशहूर टीवी जर्नलिस्ट की लाश इस हाल में मिली, फेसबुक पर लिखा था- इससे बेहतर है कि मैं…

Share:

बांग्लादेश की मशहूर टीवी जर्नलिस्ट सारा रहनुमा का शव ढाका में हाथीरझील में तैरता मिला है. 32 वर्षीय सारा रहनुमा ढाका में गाजी टीवी नामक मीडिया चैनल में बतौर न्यूजरूम एडिटर काम किया करती थीं.

बांग्लादेश की निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजिद ने पत्रकार सारा रहनुमा की मौत को अभिव्यक्ति की आजादी पर किया गया क्रूर हमला बताया है.

साजिद वाजिब ने अभिव्यक्ति पर हमला बताया

साजिब वाजिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर लिखा कि गाजी टीवी में न्यूजरूम एडिटर सारा रहनुमा मृत पाई गई हैं. उनका शव हातिरझील लेक से बरामद किया गया है.

ये अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और क्रूर हमला है. उन्होंने कहा कि गाजी टीवी एक सेक्यूलर मीडिया चैनल है जिसके मालिक गुलाम दस्तगीर गाजी हैं.

हाल ही में दस्तगीरगाजी को गिरफ्तारकिया गया था.

सारा रहनुमा की लाश सबसे पहले किसने देखी

ढाका ट्रिब्यून से बातचीत में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उसने हातिरझील लेक में एक महिला उतराई हुई देखी. कुछ अन्य लोगों के सहयोग से मैं उन्हें डीएमसीएच ले गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

रहनुमा ने फेसबुक पेज पर जो लिखा थो वो संदिग्ध

ढाका के स्थानीय न्यूज मीडिया वेबसाइट्स में छपी खबर के मुताबिक मंगलवार की देर रात सारा रहनुमा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पर किसी फहीम फैसल नाम के व्यक्ति को टैग करते हुए लिखा था कि तुम्हारे जैसा दोस्त होना काफी खुशी की बात है. ईश्वर हमेशा तुम्हारी भलाई करे. मुझे उम्मीद है कि तुम जल्द अपने सपने पूरे करोगे. मैं जानती हूं कि हमने साथ मिलकर बहुत सारी योजनाएं बनाई थीं. सॉरी इसे पूरा नहीं कर सकी. जिंदगी के हर मोड़ पर ईश्वर तुम्हारा साथ दें.

इससे पहले एक और पोस्ट में सारा रहनुमा ने लिखा था कि मौत जैसी जिंदगी से बेहतर है मर जाना.

गौरतलब है कि ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस आउटपोस्ट में तैनात इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने भी उक्त घटना की पुष्टि की है. इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने बताया कि सारा रहनुमा का पार्थिव शरीर डीएमसीएच के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है.

हातिरझील पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है.

 

Tags:

Latest Updates