बिहार सरकार अब बुजुर्गों को मिलने वाली 400 रुपए की राशि को बढ़ाकर एक हजार करने की तैयारी कर रही है. इस बात पर मंथन किया जा रहा है.
कहा जा रहा है नए वित्तीय वर्ष में इसके लिए प्रविधान कर दिया जाए. साल 2022-23 में इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 42.60 लाख बुजुर्गो को इस योजना का फायदा मिल रहा था.
2019 में शुरु हुई थी योजना
बता दें कि वृद्धजन पेंशन योजना का आरंभ राज्य सरकार ने 2019 -20 में शुरू किया था. इसके बाद कई स्तर पर इसके तहत मिलने वाली चार सौ रुपए की राशि को बढ़ाने की मांग हो रही है.
समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल जब आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल हुई थी तो उस समय ही इस बात पर भी मंथन किया गया था कि वृद्धजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली चार सौ रुपए की राशि को आठ सौ रुपए कर दिया जाए पर इस मसले पर निर्णय नहीं हो सका.