महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान की राशि इस दिन होगा ट्रांसफर!

|

Share:


मंईया योजना की लाभुकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशी का छठा किस्त 28 या 29 जनवरी को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होने की संभावना है..  इस लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक भी हो चुकी है.

हर माह के 15 तारीख को पैसे भेजने की डेडलाइन है फिक्स

मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 -50 साल तक की महिलाओं को हर महीने 15 तारीख को पैसे ट्रांसफर करने का डेडलाइन फिक्स है लेकिन अब तक महिलाओं के खाते में यह राशि  अब तक नहीं पहुंचा है.

एक समय पर महिलाओं के खाते में इसलिए नहीं आते पैसे!

पिछेल साल अगस्त महीनें से शुरू हुई इस योजना के लाभुक महिलाओं को आजतक एक साथ पैसे नहीं मिलने के पीछे वजह है.  वजह ये की एनईएफटी यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर.

इस विधि से रियल टाइम पेमेंट संभव नहीं है.  क्योंकि एनईएफटी के सेटलमेंट प्रोसेस का बैच 30 मिनट का होता है.  एक बार में लिमिटेड संख्या में ही पैसे ट्रांसफर होते हैं.  इसलिए अलग- अलग बैच बनाकर पैसे ट्रांसफर होने में समय लग जाता है.

बता दें कि मंईयां सम्मान की राशि राज्य के सभी 24 जिलों के स्तर पर होती है. ऊपर से लाभुक महिलाओं की संख्या लाखों में है और यह आकड़ा बढ़ते ही जा रहा है.  इसी वजह से लाभुकों के खाते में एक ही दिन पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते हैं.

26 दिसंबर से 2500 रु. की राशि मिलनी शुरू हुई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले महिलाओं से वादा किया था की चुनाव जीतने के बाद यानि दिसंबर माह से योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिए जाएंगे.

बता दें कि शुरूआत में यह राशि 1000 रुपए था.  हेमंत सोरेन ने 28 दिसंबर 2024 को रांची के नामकुम में कार्यक्रम का भी  आयोजन होना था.  लेकिन पूर्व में मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजकीय शोक की वजह से कार्यक्रम टल गया था.

लेकिन बैंको को जारी आदेश के आलोक में 26 दिसंबर से ही लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर होने लगे थे. इसलिए 28 जनवरी को कार्यक्रम टालते हुए पैसे ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी गई थी.  इसको 6 जनवरी के कार्यक्रम के साथ अलमी जामा पहनाया गया था.

Tags:

Latest Updates