Ranchi : रांची सहिते पूरे राज्य में सर्दी का कहर जारी है. राज्य के नौ जिलों में पारा आठ डिग्री से नीचे चला गया है.
इनमें खूंटी, लोहरदगा, गढ़वा, रामगढ़, गुमला, हजारीबाग, रांची, डाल्टनगंड और चाईबासा जिला शामिल है जहां 8 डिग्री से भी नीचे तापमान दर्ज किया गया. सर्द हवाओं से कनकनी ठंड बढ़ गई है.
सुबह गहरी धुंध छा रही है. हालांकि सुबह धूप निकल रही है. बता दें कि बीते शनिवार को कांके राज्य में सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 0.3 डिग्री गिरकर 3 डिग्री पर पहुंच गया था, वहीं नामकुम का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक रांची में अगले दो दिन ठंड से कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं सात जनवरी से राज्य में बादल छंटे जाएंगे.
आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा. ऐसे में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी. आठ जनवरी को रांची का पारा फिर आठ डिग्री से नीचे जाने की संभावना है.
अन्य जिलों का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे चला जाएगा. इससे ठिठुरन बढ़ेगी.