झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से लोगों को गर्मी महसूस हो रही है लेकिन एक बार फिर से ठंड में वृद्धि होने वाली है.
मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी से पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज हो सकती है. जिससे लोगों को ठंड महसूस होगा.
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह में कोहरा छाया रह सकता है. और दिन में आसमान साफ हो जाएगा.
26 जनवरी के दिन सुबह में तेज ठंड के आसार बन रहे है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. इसके अलावे रात में तापमान कम होने और हल्की ठंड हवा चलने से परेशानी हो सकती है.
वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.