झारखंड के मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के बाद अब मौसम साफ हो गया है.
पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण रांची समेत पूरे राज्य में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. लेकिन अब दो दिनों से तेज धूप ने धीरे-धीरे तापमान बढ़ाना शुरू कर दिया है. इससे गर्मी बढ़ने के आसार भी बढ़ने लगे हैं.
मौसम वैज्ञानिक ने क्या बताया?
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य के आधे हिस्से में तेजी से तापमान में वृद्धि होगी, इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे धीरे 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इन जिलों में छाए रहेंगे बादल
बता दें कि आज गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह और धनबाद में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इन जिलों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा लोहरदगा, रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और गुमला में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है.