Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में 3 डिग्री तक गिरा तापमान, बढ़ेगी अब कड़ाके की ठंड !

, , ,

|

Share:


Ranchi : रांची समेत पूरे राज्यभर में ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले दिनों हुई बारिश के वजह से ठंड में इजाफा हो गया है. लगातार तापमान में गिरवाट देखी जा रही है.

वहीं मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरवाट आएगी. इसके बाद अगले 5 दिन तक इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. इसके कारण सुबह सुबह कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा.

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखँड का उच्चतम तापमान 27.6 डिग्री सेंटीग्रेट पश्चिमी सिंहभूम जिले में दर्जा किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री गढ़वा जिले में दर्जा किया गया.

वहीं रांची जमशेदपुर, डाल्टेनगंज और बोकारो में उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो गया है. रांची का उच्चतम तापमान 22.4 डिग्री है जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री है जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है.

Tags:

Latest Updates