राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपने का फैसला लिया गया. हालांकि पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही रहेंगे. लेकिन अब पार्टी की बागडोर तेजस्वी यादव संभालेंगे.
चुनाव में तेजस्वी देंगे उम्मीदवारों को सिंबल!
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को सिंबल देने का अधिकार अब तेजस्वी यादव के पास होगा. बैठक में राजद के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए लालू यादव और तेजस्वी को अधिकृत किया गाय है. बता दें कि पहले यह अधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास होता था.
https://x.com/RJDforIndia/status/1880546852615111066
संगठनात्मक चुनाव को लेकर 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा तो वहीं 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. रामचंद्र पूर्वे को संगठनात्मक चुनाव का चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि राजद ने अचानक राष्टीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. पार्टी का सांगठनिक चुनाव चल रहा है. ऐसे में इस तरह की बैठक अप्रत्याशित थी.
राजनीति गलियारों मे ये चर्चा है कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संविधान में संशोधन करना, जिससे तेजस्वी यादव को और अधिकारी दिए जा सकें. इस बदलाव से तेजस्वी यादव पार्टी के महत्वपूर्ण फैसले लेने में सक्षम हो सकेंगे.
माने ये कि पार्टी में लालू यादव नाम मात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे. जबकि पार्टी की वास्तविक कमान तेजस्वी यादव के हाथों में होगी.
बता दें कि पिछले कई सालों से तेजस्वी ही पार्टी का कामकाज देख रहे थे. लेकिन चुनाव के समय लालू यादव की भूमिका बढ़ जाती थी. लेकिन अब यह जिम्मेदारी भी तेजस्वी पर ही आ गई.