बिहार सरकार के सबसे चर्चित मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक ऐसा निर्णय लिया है कि उनकी चर्चा सभी ओर हो रही है. दरअसल, बिहार सरकार में तेज प्रताप पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं. उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क (Atal Bihari Vajpayee Park) का नाम बदल दिया है. पटना स्थित अटल पार्क अब कोकोनट पार्क (Coconut Park) के नाम से जाना जाएगा.
कोकोनट पार्क ही नाम था पहले
दरअसल, पटना के कंकड़बाग में स्थित इस पार्क को पहले कोकोनट पार्क के ही नाम से जाना जाता था. लेकिन साल 2018 में इसका नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया गया था. वहीं, एक बार फिर अब तेज प्रताप यादव ने पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया है.
बिहार भाजपा ने जताया विरोध
अटल बिहारी वाजपेयी पार्क के नाम बदलने के फैसले का भाजपा ने विरोध किया है. भाजपा कहा कि तेज प्रताप नाम बदलने के फैसले को वापस लें. भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि साल 2018 में ही इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क से बदलकर अटल बिहारी पार्क कर दिया गया था. उस समय भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री थे. वहीं, नीतीश कुमार दिल्ली जाकर एक तरफ अटल जी को श्रद्धाजंलि देते हैं, दूसरी तरफ उनकी सरकार में मंत्री अटल जी के नाम पर बने पार्क का नाम बदल देते हैं. ऐसे में नीतीश कुमार इस मामले पर अपनी राय रखें.