ज्वाइनिंग के एक दिन बाद शिक्षिका हो गई सेवानिवृत, वीडियो हो रहा वायरल

,

|

Share:


TFP/BIHAR : गवर्नमेंट जॉब मतलब लाइफ सेट. अक्सर सबके जहन में यही खयाल आता है लेकिन, हम आपसे कहें कि गवर्नमेंट जॉब लगने के एक दिन बाद ही आपका रिटायरमेंट हो जाए तो आप क्या करिएगा.

हमारी यह बात सुनकर भले ही आप हैरान हो गए हों लेकिन ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है बिहार से. जहां नियुक्ति के एक दिन बाद ही शिक्षिका का रिटायरमेंट हो गया है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब आपके जहन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि ऐसा शिक्षिका के साथ क्यों हुआ कि जॉइनिंग के अगले ही दिन उसे विदाई क्यों मिल गई ?

दरअसल, यह मामला बिहार के जमुई जिले का है. जहां एक नियोजित शिक्षिका अनीता कुमारी को विशिष्ट शिक्षक के पद पर ज्वाइनिंग लेटर मिला, लेकिन ज्वाइनिंग से ठीक एक दिन पहली ही वो रिटायर हो गई.

अनीता कुमारी के सामने किस्मत ने गजब खेल खेला है. सक्षमता परीक्षा पास करने के बावजूद उन्हें अब विशिष्ट शिक्षिक पद का कोई लाभ नहीं मिल पाया. क्योंकि अनीता कुमारी 31 दिसंबर 2024 को 60 साल की हो गईं और इसलिए उन्हें इसी दिन रिटायरमेंट मिल गया.

2024 में विशिष्ट शिक्षिक के लिए सक्षमता वन की परीक्षा पास की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीता कुमारी को 30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र मिला था. अनीता ने 2024 में विशिष्ट शिक्षिक के लिए सक्षमता वन की परीक्षा पास की थी.

2014 में TET पास किया

वो दिसंबर 2006 से पंचायत शिक्षिका के रुप में जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित शोभाखान प्लस टू हाई स्कूल में योगदान दिया था.. फिर 6 मार्च 2014 में टेट परीक्षा पास करने के बाद वे हाई स्कूल शिक्षिका बनी.

30 दिसंबर को मिला था नियुक्ति पत्र 

वहीं पिछले साल यानी 2024 में उन्होंने सक्षमता वन की परीक्षा पास कर ली जिसके बाद 30 दिसंबर 202 को विशिष्ट शिक्षक के रुप में योगदान के लिए उनको नियुक्ति पत्र मिला था. नियुक्ति पत्र के आधार पर अनिता कुमारी को 1 से 7 जनवरी तक उस स्कूल में योगदान करना था. लेकिन 31 दिसंबर को ही वो रिटायर हो गई. स्कूल में उनको विदाई भी दे दी गई.

इस बाद की कसक जरूर रहेगी कि मैं राज्यकर्मी नहीं बन पाई

वहीं इस पूरे मामले में जब मीडियाकर्मियों ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मैं लगातार सरकारी स्कूल में सेवा देती रही हूं. सक्षमता परीक्षा अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण करने के बावजूद ये मेरा दुर्भाग्य ही है कि जिस दिन मुझे ज्वाइनिंग लेटर मिला उसके अगले दिन मेरा रिटारमेंट हो गया.

उन्होंने कहा कि इस बाद की कसक जरूर रहेगी कि मैं राज्यकर्मी नहीं बन पाई. इसे बिंडबना ही समझिए. ये तो विभागीय प्रक्रिया है, इस पर क्या कर सकते हैं लेकिन संतोष इस बात का हैं कि मैंने अपना कार्य अच्छे से पूरा किया.

खैर, जमुई की शिक्षिका अनीता कुमारी का ज्वाइनिंग के एक दिन बाद ही रिटायरमेंट की खबरें सुर्खियों में है और इसका विडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Tags:

Latest Updates