टाटानगर रेलवे स्टेशन को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर स्टेशन को ए वन प्लस ग्रेड का दर्जा प्राप्त है। साथ ही, अब भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI ) ने टाटानगर स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ का सर्टिफिकेशन प्रदान किया है।
चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन ने कहा कि टाटानगर स्टेशन देश के 150 रेलवे स्टेशनों में ईट राइट स्टेशन में शामिल हो चुका है।
नवंबर 2024 को चेन्नई की दो सदस्यीय टीम ने स्टेशन की खान-पान व्यवस्था का आंकलन करने के लिए स्टेशन का दौरा किया था। टीम ने स्टेशन के रेस्तरां और स्टालों का निरीक्षण किया।रेलवे के नल के पानी में टीडीएस की जांच की। टीम ने स्टालों की सफाई, विशेष पंजीकरण, आवश्यकताओं के पालन और खान-पान वस्तुओं के उचित भंडारण के लिए लागू सुरक्षा उपायों की जांच की।
सुरक्षा और स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित करके विक्रेता अपनी विश्वसनीयता बढ़ाते हैं और अधिक संख्या में ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।