पत्नी से अफेयर का शक था, पति ने बॉस की गाड़ी उड़ा दी

|

Share:


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं.  यहां एक 42 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बॉस के कार में बम धमका कर दिया. शख़्स ने रिमोट कंट्रोल से गाड़ी को उड़ा दिया. हालांकि धमाके के वक्त कार में कोई  मौजूद नहीं था.

मिली जानकारी के मुताबित आरोपी शख़्स को संदेश था कि उसकी पत्नी का उनसे बॉस के साथ अफेयर है.  आरोपी शख़्स का नाम देवेंद्र सिंह है. मामला मंगलवार देर रात को  भिलाई शहर में हुई.

वहीं मामले को पुलिस ने नए आपराधिक कानून बीएनएस और विस्फोट पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

यूट्यूब देखकर बम बनाना सिखा

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीव फुटेज की मदद  से आरोपी को पकड़ लिया.  पूछताछ में देवेंद्र ने कबूल कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का उसके बॉस संजय बुंदेला से अफेयर चल रहा है.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.  देवेंद्र की पत्नी एक रियल एस्टेट फर्म में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करती है.

आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर रिमोट कंट्रोल बम बनाना सीखा और इसे अपनी पत्नी के बॉस की कार  में लगाकर धमाका किया. ताकि उसे डराया जा सके.

Tags:

Latest Updates