TFP/DESK : यौन शोषण मामले में आरोपी आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने उसे यह बेल मेडिकल ग्राउंड पर दी है. साथ ही अदालत ने कहा है कि आसाराम सबूत से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे. और न ही किसी समर्थक के साथ उसे मिलना जुलना होगा. जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने यह आदेश जारी किया है.
बता दें कि गांधीनगर कोर्ट द्वार 2023 में दी गई आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ आसाराम ने शीर्ष अदालत में अपील की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा था.
तब अदालत ने कहा था कि वो सिर्फ मेडिकल ग्राउंड पर देखगा. हालांकि इस मामले में उसे जमानत मिल गई है लेकिन इससे पहले 29 अगस्त 2024 को गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम की याचिका को खारिज कर दिया था.
गौरतलब है कि उसके काली करतूतें दुनिया के सामने 2013 में आई. उस वक्त आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा. 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया फिर 31 अगस्त को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यौण शोषण मामले में आसाराम को अप्रैल 2018 में दोषी ठहराया गया था. जोधपुर की अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई.