मंत्री बनने के बाद एक्शन मोड में आए सुदिव्य कुमार सोनू, अधिकारियों को दे दिए ये निर्देश

|

Share:


झारखंड में हेमंत सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री सहित सभ मंत्री राज्य के कामों में तोजी से लग गए हैं. इसी बीच नगर विकास व आवास विभाग, पर्यटन, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शनिवार को पर्यटक स्थल वाटर फॉल खंडोली पहुंचें. यहां पर मौजूद अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर इन दोनों पर्यटक स्थलों के विकास को लेकर चर्चा की गयी.

साथ ही विकास कार्यों को मूर्त्त रूप देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. सर्वप्रथम मंत्री सोनू वाटर फॉल पहुंचे. यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे वन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की.

वाटर फॉल में नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ इस क्षेत्र की सुंदरता व खूबसूरती बरकरार रखने की दिशा में कदम उठाने की बात कही गयी. इसके लिए उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. उन्होंने पूरे स्थल का भ्रमण कर हर पहलू की जानकारी प्राप्त की. इस संबंध में मंत्री सोनू ने बताया कि आज जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ गंगापुर, चतरो, भितिया व महुआटांड़ वन समितियों के तमाम साथियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने कहा कि वाटर फॉल में नागरिकों को बेहतर सुविधा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए कुछ कामों का हमलोगों ने प्लानिंग किया है. यहां पर टूरिस्ट हट बनाया जायेगा.

पार्किंग जोन की बेहतर व्यवस्था करनी है. कहा कि इस टूरिस्ट जोन को प्लास्टिक फ्री जोन घोषित करना है. यहां की साफ सफाई के लिए यहां की समितियों का दायित्व रहेगा. यहां पर सारा कचरा इकट्ठा होने के बाद नगर निगम द्वारा गाड़ी भेजकर कचरा का उठाव किया जायेगा. कहा कि शहर का यह महत्वपूर्ण स्पॉट है. नगर निगम को यह दायित्व दिया गया है कि वह सप्ताह में दो दिन गाड़ी भेजकर कूड़ा-कचरा उठाकर ले जायेंगे.

 

Tags:

Latest Updates