आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो आज धनबाद पहुंचे. बीते दिनों धनबाद में हुई हिंसक झड़प पर भी उन्होंने अपनी बातें रखी हालांकि अब तक इस मामले में सुदेश महतो की चुप्पी सीपी चौधरी और उनके रिश्ते को लगातार प्रश्न खड़े कर रही थी अब अंतत सुदेश महतो ने इस मामले पर अपनी बातें मीडिया के सामने रखी.
सुदेश महतो ने क्या कहा
सुदेश महतो ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हिंसक झड़प और सांसद के कार्यालय में आगजनी मामले को लेकर कहा कि पूरे कोयलांचल की यही स्थिति है. जहां विरोध नहीं किया जाता, वहां वर्चस्व स्थापित कर लिया जाता है. जहां विरोध किया जाता है, वहां हिंसक झड़प होती है. इससे रैयतों में भय है. बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के जीएम को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सदन में भी अपनी बात रखेंगे. इस घटना में आजसू सांसद पब्लिक के लिए खड़े दिखे, लेकिन दूसरे सांसद कहीं नहीं दिखे.
सुदेश महतो ने किया निरीक्षण
सुदेश महतो ने सोमवार को धनबाद का दौरा किया. उन्होंने बाबुडीह स्थित हिलटॉप स्थल, रैयत गांव ब्राह्मणडीहा और सिनीडीह स्थित आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं, रैयतों और ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, देवशरण भगत समेत स्थानीय नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.