सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, ड्राइवर और चालक की जलकर हुई मौत

,

|

Share:


बिहार के भोजपुर जिले में एक दर्दनाक हादस हुआ है.यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लग जाने से ड्राइवर समेत चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात ड्राइवर और चालक पश्चिम चंपारण से लौटे थे. और सुबह घर जाने का फैसला किया था. दोनों ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और अंदर सो गए.

वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ट्रक अंदर से बंद था. जिससे चालक और हेल्पर बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची . आग बुझाने के बाद शावों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

Tags:

Latest Updates