बिहार के आरा जिले में बीते बुधवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पथराव को लेकर हंगामा हो गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. गुस्साए ग्रामीणों ने घटना का जमकर विरोध किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. भोजपुर के एसपी राज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने मामले का संज्ञान लिया
इस मामले को लेकर भोजपुर एसपी राज ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति पर पत्थर फेंके हैं. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. हम लोग वहां बैठकर बातचीत कर रहे हैं. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.