झारखंड समेत 6 राज्यों में बदले जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : नए साल में जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले हफ्ते में पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है.

इसके साथ ही भाजपा में जल्द ही संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल होने वाला है. हालांकि पार्टी के संविधान के मुताबिक इससे पहले 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव पूरे कराने हैं.

वहीं 15 जनवरी तक झारखंड , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएंगे. संगठन चुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली में पार्टी की बैठक हुई.

बता दें कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने भाजपा अपने आदिवासी नेता और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना सकती है.

वहीं, रघुवर दास के ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद उन्हें प्रदेश भाजपा की कमान सौंपने की चर्चा तेज है. वे राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से करीबी के चलते उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा हो रही है.

Tags:

Latest Updates