भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को अपनाने की याद दिलाता है.
साथ ही यह महत्वपूर्ण दिन भारत के लोकतांत्रिक आदर्शों, समृद्ध इतिहास और इसकी विविध आबादी को बांधने वाली एकता की याद दिलाता है.
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में जीवंत समारोह, भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं.
वहीं झारखंड विधानसभा परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने झंडोत्तोलन किया.
इस मौक़े पर विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. वहीं उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर झारखंडवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी.