बिहार : बच्चों के मिड डे मील में मिला सांप, सैंकड़ों ने खाया, कई बीमार

|

Share:


बिहार से एक बार फिर बच्चों के मिड डे मील में लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. अभी कुछ हफ्तों पहले ही मिड डे मील से छिपकली मिलने का मामला सामने आया था और अब सांप मिलने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बिहार के अररिया जिले के जोगबनी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक विद्यालय का है. जहां मिड डे मील के खाने में मरा हुआ सांप मिला है. जब तक इस बात की जानकारी हुई तब तक लगभग 150 से ज्यादा बच्चों ने खाना खा लिया था. जैसे ही खाने में सांप होने की खबर मिली आनन-फानन में बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज  भर्ती कराया गया.

परिजनों ने स्कूल पहुंच किया हंगामा

जैसे ही बच्चों के खाने में सांप मिलने की बात सामने आई. परिजनों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. भारी संख्या में परिजन स्कूल पहुंच गए और शिक्षकों के साथ बहस करने लगें. बहस को बढ़ता देख शिक्षकों ने सेकूल  का ग्रिल बंद कर दिया. जिसके बाद परिजन ग्रिल को तोड़ने की कोशिश करने लगें. मामले को बढ़ता देख स्कूल के शिक्षकों के द्वारा पुलिस को फोन किया गया, जिसके बाद फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला और डीएसपी खुशरू सिराज स्कूल पहुंचे और परिजनों को कैंपस के बाहर किया गया.

NGO की ओर से दिया गया था खाना

बता दें कि स्कूल में एक एनजीओ की ओर से खाना दिया गया था. जानकारी के अनुसार सुबह नौ एनजीओ के द्वारा स्कूल में खाना लाया गया. जिसके बाद बच्चों ने खाना खाना शुरू भी कर दिया. सैंकड़ों बच्चों ने खाना खाया भी लिया था उसी दौरान और बच्चों को खिलाने के लिए बर्तन से खाना निकाला जाने लगा उसी दौरान लोगों ने देखा कि उसमें मरा हुआ सांप हैं. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. फिलहाल अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. एसडीओ खुद अपनी निगरानी में बच्चों का इलाज करा रहे हैं.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates