File Photo

दारोगा अनुपम कच्छप मर्डर केस की जांच के लिए SIT गठित, ग्रामीण SP करेंगे टीम की अगुवाई

Share:

रांची:

क्राइम ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप हत्याकांड की जांच के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी में 2 डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर और 5 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर बीती रात हत्या कर दी थी. उनका शव कांके थानाक्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड में मिला था. रिम्स में पोस्टमॉर्टम के बाद दिवंगत अनुपम कच्छप के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई.

घटनास्थल पहुंचकर अधिकारियों ने जुटाये सुराग
गौरतलब है कि जांच दल ने घटनास्थल में एफएसएल की मौजूदगी में छानबीन की. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. गौरतलब है कि पुलिस उन 14 लोगों से गहन पूछताछ कर रही है जो हत्या से पूर्व दारोगा अनुपम कच्छप के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुये थे. सभी मानवीय एवं तकनीकी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.

डीजीपी ने त्वरित कार्रवाई का दिया है निर्देश
गौरतलब है कि रांची एसएसपी, रांची ग्रामीण एसपी, आईजी और डीआईजी ने घटनास्थल का मुआयना किया है. सभी संभावित पहलुओं की जांच कर मामले का त्वरित उद्भेदन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इससे पहले डीजीपी ने रिम्स ट्रामा सेंटर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है. गौरतलब है कि दारोगा अनुपम कच्छप की शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनके शरीर में बुलेट के 3 निशान पाये गये.

Tags:

Latest Updates