SIT का दावा,JSSC CGL परीक्षा में नहीं हुई थी गड़बड़ी;अभ्यर्थियों ने बनाया था फर्जी दस्तावेज!

,

|

Share:


क्या JSSC सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप केवल एक झूठ था. क्या अभ्यर्थियों ने जो साक्ष्य एसआईटी को दिए थे वो भी झूठे थे. क्या जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कोई गड़बड़ी नही हुई थी.

दरअसल, ये बाते हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एसआईटी ने अपनी जांच में ऐसा ही कुछ खुलासा किया है. एसआईटी के इस खुलासे के बाद में ये तमाम सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी के आरोप में दर्ज दो अगल- अलग केस की जांच एसआईटी की टीम कर रही है. जांच में एसआईटी को नये तथ्य मिले.

SIT को प्रारंभिक जांच में नहीं मिले ठोस साक्ष्य

एसआईटी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पेपर लीक से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले. इतना ही नहीं एसआईटी जांच में यह भी पता चला है कि पेपर लीक से संबंधित मोबाइल में जो फोटोग्राफी की गई थी वह बाद की है.

लेकिन यह साबित करने के लिए कि गड़बड़ी परीक्षा के दौरान और परीक्षा से पहले हुई है. दरअसल, मोबाइल में टाइमलाइन चेंज कर फोटोग्राफी की गई थी.

माने ये कि जो अभ्यर्थी यह दावा कर रहे थे कि परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया था और  गड़बड़ी साबित करने के लिए साक्ष्य सौंपे गए थे वो सब झूठ है ऐसा जांच एजेंसी का कहना है.

SIT को छात्रों ने नहीं दिया सवाल का जवाब

बहरहाल,  जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले में शिकायत करने वाले छात्रों से बयान लिया गया. उस दौरान साक्ष्य जमा करने वाले छात्रों से जब पूछा गया कि मोबाइल में उस युवक का फोटोग्राफ क्यों नहीं है. जिसके हाथ में पेपर लीक करने के संबंधित पेपर था. तब इसके जवाब में छात्रों ने कोई जवाब नहीं दिया.

इसलिए एसआइटी ने इसे जांच के दौरान संदेहास्पद पाया है. इसके अलावा एसआईटी को मामले में कुछ ऐसी शिकायतें भी मिली है.

जिसमें बताया गया था मोबाइल का टाइमलाइन चेंज कर पेपर लीक होने से संबंधित फर्जी दस्तावेज और फर्जी व्हाट्सऐप चैट तैयार किए है.  इस सभी तथ्यों की जानकारी मिलने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एसआईटी को मामले की गहराई से जांच का आदेश दे दिया है.

मोबाइल को भेजा फॉरेंसिक जांच के लिए

बता दें कि अब एसआइटी ने मोबाइल में फोटाग्राफी की सत्यता की जांच के लिए जब्त मोबाइल को एफएसएल माने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के पास भेज दिया है. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री अपराधों की साइंटिफिक तरीकों से जांच करती है और सबूत इकट्ठा करके उन्हें एग्जामिन करती है.

SIT को 54 शिकायतें मिल चुकी हैं 

गौरतलब है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक अब तक परीक्षा में गड़बड़ी पेपर लीक सहित अन्य आरोप की जांच के लिए गठित एसआईटी को 54 शिकायतें मिल चुकी है.

इन शिकायतों  में कुछ शिकायतें संदिग्ध छात्रों के बारे में और कुछ सेंटर के बारे में हैं. सभी शिकायतों की समीक्षा बारीकी से की जा रही है.

गौरतलब है कि हाइकोर्ट के निर्देश के बाद ही पूरे मामले की जांच के लिए डीजीपी ने एसआईटी का गठन किया था.

अब देखना होगा कि परीक्षा में गड़बड़ी  की जांच कर रही है एसआईटी को और क्या तथ्य मिलते हैं और इस पूरे मामले की गुत्थी कब सुलझ पाती है.

Tags:

Latest Updates