श्रद्धा वालकर

35 टुकड़ों में काटी गई श्रद्धा वालकर के पिता की हार्ट अटैक से मौत, ये इच्छा अधूरी रह गई

|

Share:


दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर केस से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है.

बॉयफ्रेंड के हाथों टुकड़ों में काटी गई श्रद्धा के पिता विकास वालकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. विकास पत्नी और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मुंबई के वसई में रहते थे.

इस दुखद घटना के साथ ही विकास वालकर की एक आखिरी इच्छा अधूरी रह गई. दरअसल, पुलिस को श्रद्धा वालकर के शव के अवशेष ही मिले थे जो अब भी अंतिम संस्कार के इंतजार में हैं. पिता विकास वालकर बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन यह इच्छा अधूरी रह गई.

गौरतलब है कि मई 2022 में मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वालकर की हत्या उसके कथित बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने कर दी थी. हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव को कई टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दी थी.

हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब लंबे समय तक श्रद्धा ने अपने दोस्तों को वॉइस या वीडियो कॉल नहीं किया. दोस्तों को श्रद्धा के मोबाइल से मैसेज किए जाते थे जो आफताब किया करता था.

पिता विकास वालकर की शिकायत पर पुलिस ने जांच की थी.

हत्या के छह महीने बाद हुआ था खुलासा
गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर मर्डर केस का खुलासा उसकी हत्या के 6 महीने बाद हुआ था.

श्रद्धा अपने बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला के साथ दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के मकान में रहा करती थी. यहीं 18 मई 2022 को श्रद्धा की हत्या आफताब ने कर दी. फिर उसके शव के 35 टुकड़े करके छतरपुर के जंगल में फेंक दिया.

उसने शव को टुकड़ों को एक 300 लीटर क्षमता वाले डीप फ्रिजर में रखा था. उसने श्रद्धा का चेहरा जला दिया था.

कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि आफताब ने हत्या के बाद शव के टुकड़े किए और सिर को कई दिनों तक सुरक्षित रखा. वह श्रद्धा के सिर का मेकअप किया करता था.

दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला को 12 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. पानी का बिल, चॉपर की दुकान और फ्रिजर शॉप के मालिक की गवाही पर आफताब को गिरफ्तार किया गया था.

आफताब के लिए सजा ए मौत चाहते थे श्रद्धा के पिता

श्रद्धा के पिता विकास वालकर चाहते थे कि आफताब पूनावाला को फांसी की सजा हो.

दिल्ली पुलिस ने आफताब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस केस का ट्रायल चल रहा है. कहा जाता है कि आफताब को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है बल्कि वह जेल से बाहर आने की तरकीबें सोचता रहता है.

कहा जाता है कि श्रद्धा वालकर की नृशंस हत्या से उनके पिता विकास वालकर काफी दुखी और सदमे में थे.

Tags:

Latest Updates