राजधानी रांची में फिर गोली चली है.
इस बार अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश करते हुए दुकान के मालिक को गोली मार दी. मामला रातू थानाक्षेत्र के चटकपुर का है. हमले में घायल ज्वेलरी शॉप मालिक का नाम बसंत कुमार है.
गोली उनके कंधे में लगी है. बसंत कुमार ने बताया कि वे अपनी दुकान में बैठे थे कि तभी बाइक सवार 2 लोगों ने आकर दुकान लूटने का प्रयास किया. उन्होंने विरोध किया तो गोली मार दी.
अभी बसंत कुमार का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या जानकारी दी है!
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लूट की कोशिश में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप मालिक बसंत कुमार को बायें कंधे में गोली मार दी.
फायरिंग करने के बाद अपराधी भागने लगे. स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया लेकिन वे तेज रफ्तार से भाग गये.
आनन-फानन में घायल बसंत कुमार को इलाज के लिए सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना से इलाके में दहशत फैल गयी.