वो कहते हैं ना बिहार में कुछ भी हो सकता है.तो बिहार जहां शराबबंद है वहां दो पुलिसकर्मियों के बीच शराब को लेकर ही बहस छिड़ गई और मामला मारपीट तक आ पहुंचा.
पटना के बाढ़ अनुमंडल स्थित सम्यागढ़ थाना में शराब पीने की बात कह थानेदार ने एक दारोगा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात एस आई छोटेलाल कुमार की नाइट ड्यूटी लगी थी। वह समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए थे, तभी थानेदार अनोज कुमार पाठक ने उनके ऊपर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगाया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और एसएचओ ने दारोगा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना के बाद थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी दंग रह गए। थानेदार के आरोप पर दारोगा की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें वह नेगेटिव पाए गए। थानेदार द्वारा थप्पड़ मारने का विरोध दारोगा ने किया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एसआई का चश्मा टूट गया और चेहरे पर दाग पड़ गए।