Ranchi : केंद्रीय मंत्री व झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिँह चौहान आज रांची दौरे पर आ रहे हैं. वे रांची में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावे पार्टी शीर्ष नेताओं से अलग अलग मुलाकात करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि वे किस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
वहीं राज्य में आज और कल बीजेपी बूथ स्तरीय अभियान चलाएगी. वे पार्टी की ओर से चल रहे इस अभियान में शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. और बूथ अभियान की भी समीक्षा करेंगे.
झारखंड में भाजपा का बूथ अभियान चुनावी तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. वहीं हिमंता विस्वा सरमा कल रांची आ सकते हैं. इसके साथ ही 15 सितंबर को पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर कार्यक्रम की तैयारी और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे.