Ranchi : पद्म भूषण से सम्मानित बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा की सेहत बिगड़ रही है, शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर पर रखा गया हैं. वे कई दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती है. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
वहीं उनकी हालत को लेकर उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है. अंशुमन ने अपनी मां की हालत गंभीर बताते हुए सभी व्रतियों से छठ मैया से प्रार्थना करने की अपील है. इसके साथ उनके बेटे ने छठ से पहले अपना नया गाना ‘दुखवा मिटायिन छठी मैया’ रिलीज किया है.
25 अक्टूबर को बिगड़ी थी तबियत
गौरतलब है कि 25 अक्तूबर को शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स के कैंसर सेंटर मेडिकल आंकालोजी वार्ड में भर्ती कराया गया था, मेडिकल आंकोलाजी विभाग के डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
शारदा सिन्हा को लेकर चल रहे अफवाहों पर बेटे ने दिया जवाब
बता दें कि शारदा सिन्हा को लेकर सोशल मीडिया पर बीते एक-दो दिन से अफवाहें भी चल रही हैं. इसपर उनके बेटे अंशुमन ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गलत खबर फैलाने में बहुत आनंद आता है. ऐसा नहीं करना चाहिए. जब तक कि आप किसी खबर को लेकर पुष्ट ना हों, तब तक उस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए.