बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड की लौह नगरी भेंडरा में गुरूवार से सात दिवसीय मां जलेश्वरी मेला शुरू हो गया है.
पहली बार सांस्कृति निदेशालय रांची व जिला प्रशासन बोकारो की संयुक्त निगरानी में मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन पूर्व बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने किया.
गौरतलब है कि इस मेले में भेंडरा गांव के कुशल कारीगरों की हस्त निर्मित लौह सामग्री की प्रदर्शनी होती है.
इसे लेकर पूर्व मंत्री व डुमरी विधायक रही बेबी देवी ने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि सांस्कृतिक निदेशालय झारखंड, रांची एवं जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बाउंडी मेला 2024-25 का आयोजन नावाडीह प्रखंड के ग्राम पंचायत भेंडरा में किया गया.
https://www.facebook.com/share/p/1C3Dpuwgeu/
माँ जलेश्वरी जी की पूजा के साथ दिनाँक 16 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित इस मेले में लौह उत्पादों की प्रदर्शनी अतुल्य होती है.
आगे लोगों से अपील करते हुए बेबी देवी ने लिखा मैं समस्त झारखंड वासियों को इस मेले में एक बार अवश्य आने के लिए आमंत्रित करती हूं, लोहे के बने सभी प्रकार के समान देखकर आप सभी अवश्य सराहना करेंगे.