छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नक्सल हमले वाली जगह पर पहुंचे वरीय अधिकारी, जांच तेज

|

Share:


छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुये नक्सली हमले की जांच तेज हो गयी है.

मंगलवार को डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजीपी विवेकानंद, आईडी (सीआरपीएफ) राकेश अग्रवाल और आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने अन्य वरीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

इस हमले में डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG) के 8 जवान शहीद हो गये थे. वाहन चालक की भी जान चली गयी थी.

यह हमला बीजापुर जिला के बेदरे थानाक्षेत्र अंतर्गत अंबोली गांव के पास हुआ था. नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबल के एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि वाहन 25 फीट तक ऊपर हवा में उछल गया. धमाके वाली जगह पर सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया.

जवानों को क्षत-विक्षत शव आसपास के खेतों में मिले. ये जवान अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन पूरा कर वापस कैंप लौट रहे थे. इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया गया.

 

सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
जवानों पर नक्सली हमले पर प्रतिक्रिया देते हुये कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश में कहीं शांति नहीं है. केंद्र सरकार ने दावा किया था कि कश्मीर से धारा-370 हटाने के बाद शांति आयेगी. आतंकवाद का खात्मा होगा लेकिन शांति नहीं आई. वहां सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया जा रहा है. गृहमंत्री ने संसदीय समिति मे यह दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम सांसे ले रहा है. उन्होंने दावा किया था कि 2024 तक छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म हो जायेगा लेकिन देखिए, उनकी इतनी हैसियत हो गयी है कि सीधा हमारे जवानों पर हमला कर रहे हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं हमले में शहीद हुये जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.

 

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने क्या जानकारी दी है
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 4 जनवरी से ही नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला के सीमावर्ती जंगली इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया था. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 2 महिला सहित 5 नक्सलियों को मार गिराया. उनकी बॉडी रिकवर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी गयी थी. डीआरजी के जवान मुठभेड़ के बाद वापस लौट रहे थे, तभी हमला किया गया. हमले में 8 जवान शहीद हुये जबकि मुठभेड़ के दौरान भी 1 जवान ने जान गंवाई. शहीदों की संख्या 9 हो गयी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने नक्सली हमले पर क्या कहा
नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव सोय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और स्पीकर रमन सिंह ने कहा कि यह कायराना हरकत है. सुरक्षाबल के जवानों ने जंगल में अंदर तक पहुंचकर नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसी हताशा और निराशा में यह हमला किया गया है. हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. नक्सलरोधी अभियान नहीं रूकेगा.

Tags:

Latest Updates