छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुये नक्सली हमले की जांच तेज हो गयी है.
मंगलवार को डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजीपी विवेकानंद, आईडी (सीआरपीएफ) राकेश अग्रवाल और आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने अन्य वरीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया.
इस हमले में डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG) के 8 जवान शहीद हो गये थे. वाहन चालक की भी जान चली गयी थी.
यह हमला बीजापुर जिला के बेदरे थानाक्षेत्र अंतर्गत अंबोली गांव के पास हुआ था. नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबल के एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि वाहन 25 फीट तक ऊपर हवा में उछल गया. धमाके वाली जगह पर सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया.
जवानों को क्षत-विक्षत शव आसपास के खेतों में मिले. ये जवान अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन पूरा कर वापस कैंप लौट रहे थे. इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया गया.
Chhattisgarh | DGP Ashok Juneja, ADGP Vivekanand, IG CRPF Rakesh Agarwal, IG Bastar Sundarraj, and other senior officials visited the spot where a Naxalite IED blast claimed the lives of 8 DRG personnel and their driver yesterday. pic.twitter.com/NLOK9Y7VVO
— ANI (@ANI) January 7, 2025
सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
जवानों पर नक्सली हमले पर प्रतिक्रिया देते हुये कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश में कहीं शांति नहीं है. केंद्र सरकार ने दावा किया था कि कश्मीर से धारा-370 हटाने के बाद शांति आयेगी. आतंकवाद का खात्मा होगा लेकिन शांति नहीं आई. वहां सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया जा रहा है. गृहमंत्री ने संसदीय समिति मे यह दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम सांसे ले रहा है. उन्होंने दावा किया था कि 2024 तक छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म हो जायेगा लेकिन देखिए, उनकी इतनी हैसियत हो गयी है कि सीधा हमारे जवानों पर हमला कर रहे हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं हमले में शहीद हुये जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
#WATCH | On Chhattisgarh Naxal attack, Congress MP Pramod Tiwari says, ” When Govt of India says something – like ending naxalism soon, it never happens…I pay my tributes to the jawans who have lost their lives. I want to say to Amit Shah ji that naxalism should end soon…” pic.twitter.com/AcZgij1fTR
— ANI (@ANI) January 7, 2025
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने क्या जानकारी दी है
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 4 जनवरी से ही नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला के सीमावर्ती जंगली इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया था. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 2 महिला सहित 5 नक्सलियों को मार गिराया. उनकी बॉडी रिकवर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी गयी थी. डीआरजी के जवान मुठभेड़ के बाद वापस लौट रहे थे, तभी हमला किया गया. हमले में 8 जवान शहीद हुये जबकि मुठभेड़ के दौरान भी 1 जवान ने जान गंवाई. शहीदों की संख्या 9 हो गयी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने नक्सली हमले पर क्या कहा
नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव सोय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और स्पीकर रमन सिंह ने कहा कि यह कायराना हरकत है. सुरक्षाबल के जवानों ने जंगल में अंदर तक पहुंचकर नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसी हताशा और निराशा में यह हमला किया गया है. हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. नक्सलरोधी अभियान नहीं रूकेगा.